मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने फिर भाजपा और महाराष्ट्र सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन नाम की जो खिचड़ी पकी है, उस पूरी खिचड़ी को देखकर लगाता हैं कि इसका कोई मेल नहीं है। लेकिन, एनसीपी को तोड़कर फिर भी खिचड़ी पकाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि, महाराष्ट्र में इन लोगों के बीच आपस में ही झगड़ा है। खासकर देवेंद्र फडणवीस, जो उनके साथ दिखते हैं, लेकिन हैं नहीं। भाजपा परिवार एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ नहीं है। इनके एक मंत्री को कल मारने की बात की गई। फिर मंत्री ने कहा कि मैं आपको मारूंगा। अजित पवार को उनके ही जिले में भाजपा ने काले झंडे दिखाए। यह पूरे महाराष्ट्र में हो रहा है। लेकिन, यह लोग एकसाथ चुनाव में जाने की बात करते हैं। यहां एक ऐसी सरकार चल रही है, जिनके आपस में ही मतभेद हैं।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद राउत ने महाराष्ट्र सरकार को असंवैधानिक सरकार बताया। राउत ने कहा कि मुझे लगता है, जब टिकट बंटवारे की बात होगी, तब मीटिंग में खून-खराबा भी हो सकता है। इस तरीके की बातें मैं सुन रहा हूं। उन्होंने नवाब मलिक और फडणवीस का जिक्र करते हुए कहा, मलिक के बारे में फडणवीस ने जो बातें कही वह सब जानते हैं। मलिक को देशद्रोही और भ्रष्ट बताया गया। जब वह जेल से छूटकर आए तब फडणवीस को बहुत गुस्सा आया। उन्होंने अजित को एक पत्र लिखकर कहा कि हम राष्ट्र भक्त हैं, लेकिन आप इसतरह के देशद्रोही व्यक्ति को अपने साथ बैठा रहे हो। उन्होंने फडणवीस पर हमला बोलकर कहा कि उन्हें अब सन्यास लेना होगा। पिछले 10 सालों में उन्होंने सिर्फ झूठ ही बोला है और झूठा काम किया है। उन्बोंने महाराष्ट्र की राजनीति को पूरी तरीके से बिगाड़ा और बदनाम किया है।