पदोन्नति के लिए हाईकोर्ट जाने पर मंत्रालय कर्मचारियों का मंथन
भोपाल । मप्र मंत्रालय सेवा अधिकारी-कर्मचारी संघ अब पदोन्नति की मांग को लेकर हाईकोर्ट जाने पर विचार कर रहा है। दरअसल, इस मामले में विधि विभाग के कर्मचारियों को हाईकोर्ट से राहत मिली है। इससे पहले भी कई विभागों के कर्मचारियों को हाईकोर्ट के निर्देश पर पदोन्नति दी गई है। इससे कर्मचारियों को समझ आ गया है कि पदोन्नति चाहिए, तो हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट जाना ही पड़ेगा। कोर्ट के निर्देश के बगैर कुछ नहीं होने वाला।
संघ 4 मार्च को प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कर रहा है। मंत्रालय के पुराने भवन के एक नंबर गेट पर होने वाले इस आंदोलन के लिए मंत्रालय के कर्मचारियों को जागरुक किया जा रहा है। उन्हें पैम्फलेट दिए जा रहे हैं, तो सुंदरकांड पुस्तक और रोल साथ लाने को कहा जा रहा है। इस बीच संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने कर्मचारियों के सामने यह विषय रखा है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा है कि आप तैयार हों, तो पदोन्नति के लिए हाईकोर्ट की ओर रुख किया जाए। नायक ने हाईकोर्ट में सामूहिक याचिका दायर करने के लिए कर्मचारियों की सहमति और समर्थन मांगा है। उम्मीद की जा रही है कि 4 मार्च के आंदोलन में इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी और निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद हाईकोर्ट में एक साथ कई याचिकाएं दायर होंगी।