आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आज दोनों में जो भी टीम जीतेगी, वो 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी. 

इस सीजन जब लीग स्टेज में इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था. राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद ने एक रन से बाजी मारी थी. आखिरी बॉल पर राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ दो रन चाहिए थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पॉवेल को आउट कर अपनी टीम को जीत दिला दी थी. 

हेड टू हेड में है कांटे की टक्कर

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. राजस्थान के खिलाफ अब तक हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं. वहीं राजस्थान को भी 9 मैच में जीत मिली है. एक बार फिर दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रहती है. गेंद जब पुरानी हो जाती तो यहां रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. दरअसल, गेंद रुक कर आने लगती है. यहां बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं. हालांकि, ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है. 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल. 

इम्पैक्ट प्लेयर: शिमरन हेटमायर/नंद्रे बर्गर.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश कुमार रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन इम्पैक्ट प्लेयर: वाशिंगटन सुंदर