गाजा युद्ध फिर भयानक हुआ, इजराइल ने अपनी कार्रवाई फिर से शुरू की

गाजा में लगभग 17 महीनों से जारी जंग ने एक बार फिर भयानक रूप ले लिया है. जनवरी में हुए समझौते को तोड़ते हुए इजराइल ने गाजा में अपने कार्रवाई फिर से शुरू कर दी है. हालिया हमलों के बाद युद्ध विराम की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. क्योंकि हमास अमेरिका के प्रस्ताव को इजराइल की शर्तों के साथ मानने के लिए तैयार नहीं है. वहीं मिस्र द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर अमेरिका और इजराइल राजी नहीं है.
मिडिल ईस्ट आई की खबर में खुलासा हुआ है कि जॉर्डन गाजा युद्ध को रोकने के लिए गाजा से हमास और उसकी सैन्य शाखा के 3 हजार सदस्यों को निर्वासित करने की योजना का प्रस्ताव रख रहा है. जॉर्डन के प्रस्ताव के बारे में जानकारी रखने वाले अमेरिकी और फिलिस्तीनी सूत्रों के मुताबिक निर्वासित किये जाने वालों में सैन्य और नागरिक नेता और हमास के सदस्य शामिल होंगे.
हमास को गाजा से किया जाएगा खाली हाथ
जॉर्डन की योजना में निर्धारित समय-सीमा के मुताबिक गाजा में हमास और अन्य प्रतिरोधी गुटों के निरस्त्रीकरण का भी आह्वान किया गया है. इससे युद्ध प्रभावित क्षेत्र में हमास का शासन खत्म हो जाएगा और फिलिस्तीनी प्राधिकरण (PA) को नियंत्रण हासिल करने का मौका मिलेगा.
फिर से हमले शुरू होने के बाद प्रस्ताव
यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब इजराइल ने जनवरी में हुए हमास के साथ हुए युद्ध विराम का उल्लंघन कर गाजा पर बमबारी तेज कर दी है.
18 मार्च को, जब लोग रमजान के दौरान सुबह-सुबह सहरी की तैयारी कर रहे थे, तब इजराइली लड़ाकू विमानों ने गाजा में दर्जनों हवाई हमले किए, जिसमें लगभग 200 बच्चों सहित 400 नागरिक मारे गए. सब से इजराइल के हमले लगातार जारी हैं और इन हमलों में करीब 900 लोग मारे जा चुके हैं.
जंग की शुरुआत से 50 हजार फिलिस्तीनियों की मौत
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के बताया कि अक्टूबर 2023 से अब तक इजराइली सेना ने 50 हजार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों को मार डाला है, जिनमें लगभग 18 हजार बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा 113,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.