ढाका। बांग्लादेश के पूर्व कपड़ा एवं जूट मंत्री गुलाम दस्तगीर गाजी को पुलिस ने ढाका से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग सरकार के अधिकारियों व मंत्रियों पर सख्ती दिखाते हुए की है। 
गौरतलब है कि छात्र आंदोलन और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोडने के बाद से ही पुलिस लगातार अवामी लीग सरकार से जुड़े अधिकारियों और उनके मंत्रियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हुए है। सूत्रों की मानें तो पुलिस थाने के प्रभारी मोल्ला मोहम्मद खालिद हुसैन ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि 76 वर्षीय नेता को शनिवार देर रात करीब तीन बजे राजधानी ढाका के पियरगोली इलाके स्थित एक घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) कार्यालय लेकर पहुंची है। डीबी में कपड़ा मंत्री को रखे जाने के संबंध में पुलिस सूत्रों का कहना था कि चूंकि हाल ही में हुई हिंसा के दौरान पुलिस थाना बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, इस कारण उन्हें डीबी लाया गया है। हालांकि, इस संबंध में पुलिस अधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उन्होंने इस बात से भी गुरेज किया है कि आखिर किन धाराओं के तहत पूर्व मंत्री गुलाम दस्तगीर गाजी को पुलिस हिरासत में लिया गया है। यहां बतलाते चलें कि इस गिरफ्तारी से पहले नारायणगंज के रूपगंज पुलिस थाना में शेख हसीना और गाजी समेत 105 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई है।