वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए कहा कि इजराइल गाजा में अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल न करे । उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से दिए गए हथियारों के इजराइल द्वारा गाजा में इस्तेमाल से संभवत: अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन हुआ है लेकिन युद्ध जारी होने के कारण अमेरिकी अधिकारियों के पास अभी इसके पूरे सबूत नहीं हैं। अमेरिका के सहयोगी देश ने गाजा में युद्ध करने में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है संबंधी ‘उचित' सुबूतों वाली रिपोर्ट अमेरिकी संसद में पेश की जाने वाली है। इसे प्रशासन के अधिकारियों की ओर से इजराइल के खिलाफ अब तक की सबसे कठोर टिप्पणी माना जा रहा है। हमास के खिलाफ युद्ध के सात माह हो गए हैं और यह बाइडन प्रशासन का अपनी तरह का पहला आकलन है। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध में लगभग 35,000 फलस्तीनियों की मौत हुई है जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।